फुल चार्ज में 120 किलोमीटर दौड़ेगा River का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 1.25 लाख रुपए

0
536
River Indie electric scooter

आज समाज डिजिटल, River Indie electric scooter : EV स्टार्टअप वाहन निर्माता कंपनी River ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। ये स्कूटर फुल चार्ज 120 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ( इको मोड पर) देगा। इस स्कूटर की कीमत1.25 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। इस स्कूटर के लिए बुकिंग पहले से ही चालू है। स्टार्टअप कंपनी  को 2025 तक इस नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लाख यूनिट बेचने की उम्मीद है। इस स्कूटर का डिजाइन भी कंपनी ने काफी यूनिक बनाया है। 

River इंडी का डिजाइन (River Indie electric scooter)

रिवर इंडी को बाजार में उपलब्ध अन्य मॉडलों की तुलना में एक दमदार फ्रंट लुक मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल फ्रंट एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें पूरी तरह से डिजिटल छह इंच का कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,20 इंच का फुटबोर्ड और एलईडी टेल लाइट्स भी हैं। यह 14 इंच के ब्लैक मिश्र धातु पहियों पर चलता है।

पॉवरफुल बैटरी (River Indie electric scooter)

रिवर ने अपने इस ई-स्कूटर में 4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ 6.7 kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये स्कूटर 3.9 सेकंड में 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी बैटरी को 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ( इको मोड पर) मिलेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा की है। इंडी ई-स्कूटर में तीन राइडिंग मोड ईको, राइड और रश मिलेंगे। (Latest Electric Scooter)

55 लीटर का स्पेस 

कंपनी के अनुसार इंडी ई-स्कूटर में कुल 55 लीटर का शानदार स्पेस उपलब्ध है, जिसमें 43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स स्पेस है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्क्रीन, दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रिवर्स पार्किंग असिस्ट फीचर भी मिलेंगे। कंपनी अपने इस स्कूटर की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू कर सकती है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook