सिरसा के चौटाला गांव स्थित चौधरी साहिबराम स्टेडियम में रखा गया कार्यक्रम
Op Chautala Rasam Pagdi (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के पूव्र सीएम ओमप्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा आज सिरसा के चौटाला गांव स्थित चौधरी साहिबराम स्टेडियम मे रखी गई है। श्रद्धांजलि सभा में लोगों का जुटना शुरू हो गया है। सभा में प्रदेशभर के लोगों के आने की संभावना है। साहिबराम स्टेडियम में वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है। चारों तरफ सफेद पर्दे लगाए गए हैं।
गेट को फूलों से सजाया गया है। पंडाल में बैठने के लिए 10 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएंगे। श्रद्धांजलि सभा में वीआईपी और अन्य लोगों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। हजारों लोगों के लिए भोजन भी तैयार कराया जा रहा है।
20 दिसंबर को हुआ था निधन
ओपी चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम में निधन हुआ था। उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इसके बाद उनकी पार्थिव देह सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में लाई गई। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें : Delhi Political News : भाजपा नेता लोगों को बांट रहे पैसे : आतिशी