Ritu Phogat to participate in MMA Championship: एमएमए चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी ऋतु फोगाट

0
204

नई दिल्ली। लोकप्रिय फोगाट बहनों में से एक ऋतु फोगट कुश्ती के अखाड़े में सफलता हासिल करने के बाद अब अपने अनुभव को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आजमाने उतरेंगी, जिसके लिए वह पहली बार मेक वन चैंपियनशिप में भाग लेंगी। पेशेवर एमएमए में उनका पहला मुकाबला चीन की राजधानी बीजिंग में होगा, जहां वह 16 नवंबर को वन चैंपियनशिप की ऐज आॅफ ड्रैगन प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी।
बॉलीवुड फिल्म दंगल से लोकप्रिय हुई फोगाट बहनें कुश्ती में कई बड़े अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल कर चुकी हैं, ऐसे में ऋतु के नई तरह की स्पर्धा में प्रदर्शन को लेकर सभी की निगाहें लगी हैं। ऋतु राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप और अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी हैं। ऋतु ने अब दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन वन चैंपियनशिप से अनुबंध किया है। उन्होंने इसके लिए सिंगापुर के एवोल्व एमएमए में ट्रेनिंग की है।
महिला पहलवान ने मिक्स्ड मार्शल आटर्स में आने को लेकर कहा, मेरे लिए यह एक नया खेल है। सिंगापुर में आने से पहले मुझे सिर्फ कुश्ती का अनुभव था। यहां मैं कई सारे प्रशिक्षकों से मार्शल आर्ट के अलग-अलग पहलुओं को सीख रही हूँ। मैं अपने आप को मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर प्रस्तुत करने के लिए तैयार हूं।