रितिका मिस. तो तुषार बने मि. फ्रेशर फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने जमकर मचाया धमाल

0
325
Ritika Miss. So Tushar became Mr. Students created a lot of fun in fresher fresher party

सतीश बंसल, सिरसा:

म्यूजिक, मस्ती और डांस के माहौल में सी. एम. के. नैशनल महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर विद्यार्थियों ने परंपरागत तरीके से प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यवाहक प्राचार्या सुनीता मेहता ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास आता है, जो प्रतियोगी परिवेश में बने रहने के लिए बहुत जरूरी है।

डांस, सिंगिंग, रैम्प शो व इंट्रोडक्शन राउंड के आधार पर रितिका को मिस फ्रेशर तथा तुषार को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। वही प्रियंका मिस पर्सनैलिटी और साहिल मिस्टर पर्सनैलिटी चुने गए। इस फ्रेशर पार्टी में बबीता मल्होत्रा, डा. रति तिवारी, डा. पायल व मिस स्नेहा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़े: सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ने अस्पतालों को उपलब्ध करवाई 5 ईको एंबूलेंस

Connect With Us: Twitter Facebook