Rising gas prices, Rahul Gandhi questions the center: गैस की बढ़ती कीमतें, राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज, चूल्हा फूंको और जुमले खा लो…

0
248

नई दिल्ली। देश मेंमंहगाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल केदामों में लगातार कीमते बढ़ रहीं हैं और साथ ही गैस की भी कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। मंहगाई और गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि को देखते हुए कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेकेंद्र सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि घरेलू सिलेंडरों के दाम फिर से बढ़ गए उन्होंने तंज कसतेहुए राहुल गांधी ने कहा कि चूल्हा फूंको और जुमलेखाओ। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प- व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंको, जुमले खाओ। गौरतलब है कि देश में बीते दो तीन महीनों सेघरेलू गैस के दामों में वृद्धि हो रही हैजिससे आम आदमी परेशान है। पेट्रोलियम कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलोंड 25 रुपए बढ़ गया है। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़ कर 819 रुपये हो गई है। कोलकाता में 845 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 835 रुपये मिलेगा। गैस सिलेंडर के अलावा, पेट्रोल-डीजल के दामों में भी तेजी आ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगातार देश में बढ़रही मंहगाई के संबंध मेंकेंद्र स रकार को घेरा है। इसके अलावा देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी हो रही बढ़ोत्तरी को भी सामने रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का रेट अपने सर्वोच्च स्तर पर है। फरवरी महीने में पेट्रोल 4.87 रुपये और डीजल का रेट 4.99 रुपये महंगा हो चुका है। पिछले महीने कंपनी ने 16 बार दाम बढ़ाए थे। वहीं, दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पिछले दिनों, रसोई गैस की कीमत में इजाफे का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को असंवेदनशील बताया था।