Rishabh Pant got the support of BCCI President: ऋषभ पंत को मिला बीसीसीआई अध्यक्ष का साथ

0
309

नई दिल्ली। भले ही उनकी फार्म के चलते उनकी आलोचना हो रही हो लेकिन उन्हें अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगली का साथ मिल गया है। विकेट के पीछे और बल्ले पर संर्घष कर रहे पंत के समर्थन में सौरभ गांगुली ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार खिलाड़ी है और समय के साथ उनके खेल में निखार आयेगा। गांगुली ने कहा, ”वह धीरे-धीरे परिपक्व होगा, आपको उसे समय देना होगा। पंत बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में खराब फार्म से गुजर रहे हैं । गांगुली से जब पूछा गया कि क्या उन्हें विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की कमी खल रही है तो उन्होंने कहा, ” वह (पंत) शानदार खिलाड़ी है। उसे थोड़ा समय देने की जरूरत है, वह अच्छा करेगा।