Rioters burnt BSF jawan’s house, BSF will give 10 lakh: दंगाइयों ने जलाया बीएसएफ के जवान का घर, बीएसएफ ने दिए 10 लाख

0
232

नई दिल्ली। दिल्ली में हुई हिंसा में बीएसएफ के एक जवान का घर भी तबाह हो गया। दंगाइयों ने सीमा सुरक्षा बल के एक जवान मोहम्मद अनीस का घर भी आग के हवाले कर दिया था। हालांकि इसकी सूचना जवान की ओर से अपने अधिकारियों को नहीं दी गई थी लेकिन जैसे ही मीडिया रिपोर्टस में यह मामला अधिकारियों के सामने आया। बीएसएफ ने जवान के पिता से संपर्क किया। बताया जा रहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दंगाइयों ने बीएसएफ कांस्टेबल मोहम्मद अनीस के घर में आग लगा दी थी। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी थी। जब मीडिया रिपोर्ट के जरिए बीएसएफ को इसका पता लगा तो उन्होंने जवान के पिता से संपर्क किया और शनिवार को खजूरी खास उसके घर राहत सामग्री लेकर पहुंचे। बीएसफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर अपनी टीम के साथ ओडिशा में तैनात जवान के दिल्ली के खजूरी खास स्थित उसके घर पहुंचे। डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया है कि बीएसएफ की तरफ के अनीस का मकान ठीक कराया जाएगा और 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। डीआईजी (मुख्यालय) पुष्पेंद्र राठौर ने बताया है कि अनीस अभी ओडिशा में तैनात हैं और जल्द ही दिल्ली ट्रांसफर किया जाएगा। दिल्ली में 25 फरवरी को जवान अनीस के घर पर दंगाइयों ने हमला किया और आग लगाई थी। हमले में समय बीएसएफ के जवान मोहम्मद अनीस के पिता मोहम्मद मुनिस (55), चाचा मोहम्मद अहमद (59) और 18 वर्षीय चचेरे बहन नेहा परवीन घर पर ही मौजूद थी। दिल्ली में शनिवार की सुबह हालात शांतिपूर्ण रहे। धीरे-धीरे दिल्ली में स्थिति सामान्य हो रही है। सुरक्षाकर्मी फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं और स्थानीय लोगों का डर खत्म करने के लिए रोज उनसे बातचीत कर रहे हैं। वे स्थानीय निवासियों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने तथा उसकी पुलिस में शिकायत करने का अनुरोध कर रहे हैं।