नमाज पढ़कर लोट रहे लोगों पर पथराव, 12 गिरफ्तार

0
415
riot broke out in palwal
आज समाज डिजिटल,पलवल:
सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पिंगोड़ में नमाज पढक़र लौट रहे लोगों पर पार्किंग को लेकर हुए विवाद पर एकाएक लाठी-डंडों से हमला कर पथराव शुरू कर दिया इस मामले में  12 लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है। सदर थाना क्षेत्र के गांव पिंगौड की है जहां पार्किंग विवाद को लेकर नमाज पढ़ रहे लोगों पर छत पर खड़े कुछ लोगों ने बोतल पत्थर ईटों का पथराव शुरू कर दिया झगड़े की वीडियो भी वायरल हो चुकी है।

पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

सदर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया की गांव पिंगोड निवासी हाजी यूनिस ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि ईद की नमाज पढऩे के बाद उसके बेटे आदिल और भतीजे राशिद का झगड़ा सलमान, मोइन और लतीफ से कार पार्किंग को लेकर हो गया। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने सुलझाते हुए दोनों पक्षों के झगड़े को खत्म कर दिया पीडि़त का आरोप है कि जब उसके बच्चे अपने घर की ओर लौट रहे थे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने फिर उन पर हमला कर दिया। हमला फरसा लाठी और डंडों से किया गया।

हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों पर किया पथराव

यही नहीं जब हमले की सूचना मिलते ही पीडि़त के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने अपने घरों की छत से बोतल, ईट और पत्थर बरसाना शुरू कर दिया जिसमें वह घायल हो गए। सदर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर  कार्यवाही की गई जबकि अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

ये भी पढ़ें : वर्कशाप का शुभारंभ मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना व निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने दीप प्रज्जवलित करके किया Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water

Connect With Us: Twitter Facebook