Aaj Samaj (आज समाज),Ring Road Welfare Association Panipat, पानीपत : बुधवार को रिंग रोड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रिंग रोड मार्केट मॉडल टाउन में मुख्य चौक चौराहों पर कैमरे लगवाने का काम शुरू हो गया है। इस कड़ी में मॉडल टाउन के बजाज टॉवर चौक पर कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए है। बता दें कि यूनियन द्वारा कैमरे लगवाने से पहले पानीपत मॉडल टाउन एसएचओ  से मुलाकात की गई थी, जिसमें एसएचओ रेखा द्वारा सबसे पहले बजाज टॉवर वाले मुख्य चौक जहां सबसे ज्यादा आवागमन होता है, उस चौक की बात कही थी। एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अपने निजी कोष से इस चौक पर आज कैमरे लगवा दिए है।  इस मौके पर रिंग रोड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मोहित बजाज, महासचिव आशु दुआ, रमेश गिरधर, अशोक गक्खड़, रचित जग्गा, पंकज दुआ, कंवलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।