‘Ring of fire’ seen in Dehradun, day and night: देहरादून में दिखा ‘रिंग आॅफ फायर’, दिन में हुई रात

0
292

नई दिल्ली। आज साल का पहला सूर्यग्रहण चल रहा है। यह खगोलीय घटना सैकड़ों सालों बाद हो रही है। आज सूर्य एक चमकती अंगूठी की तरह दिखा। इस तरह का नजारा पृथ्वी पर कम ही देखने को मिलता है। इस सूर्य ग्रहण को लेकर कहीं उत्साह देखने को मिल रहा है तो कहीं भय भी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह खगोली घटना अनिष्ट का संकेत लेकर आई है। जबकि वेद्यशालाएं और वैज्ञानिक इस घटना को लेकर बेहद उत्साहित दिखे। राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, कुरूक्षेत्र, चमौली, सिरसा, सूरतगढ़ में भी इसे देखा जा सकेगा। सूर्यग्रहण सुबह लगभग सवा नौ बजे शुरू हो गया था जबकि लगभग पौने बारह बज दिन में ही रात का अनुभव होने लगा। सूर्य एक रिंग आॅफ फायर की तरह नजर आ रहा था। बताया जा रहा है कि अगला सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को लगेगा। दिल्ली में बादलों के बीच सूर्य ग्रहण का नजारा देखने को मिला। यह सूर्य ग्रहण साल के सबसे बड़े दिन यानी 21 जून को लगा है। गौरतलब है कि जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आता है और सूर्य के मध्य भाग को पूरी तरह से ढक लेता है। इस घटना को वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जाता है। इसके परिणामस्वरूप सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह दिखाई देता है। इस सूर्य ग्रहण के कारण देशभर में आज शाम 4 बजे तक मंदिर बंद रहेंगे। देहरादून में रिंग आॅफ फायर का सुंदर नजारा देखनेको मिला।