Right to raise voice in democracy – Sonia Gandhi: लोकतंत्र में लोगों को आवाज उठाने का अधिकार-सोनिया गांधी

0
281

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधित कानून के उपर पूरे देश में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को टीवी पर कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की कार्रवाई की निंदा करती है। सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने और अपनी चिंताओं को दर्ज करने का अधिकार है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भेदभावपूर्ण है। नोटबंदी की तरह एक बार फिर एक-एक व्यक्ति को अपनी एवं अपने पूर्वजों की नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा।