Punjab Paddy Procurement : बाहरी राज्यों से प्रदेश में न आए धान : कटारूचक

0
72
Punjab Paddy Procurement : बाहरी राज्यों से प्रदेश में न आए धान : कटारूचक
Punjab Paddy Procurement : बाहरी राज्यों से प्रदेश में न आए धान : कटारूचक

एक अक्टूबर से शुरू होगा धान खरीद सीजन 

Punjab Paddy Procurement Season (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में सरकार द्वारा धान की खरीद मंगलवार एक अक्टूबर से शुरू की जा रही है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। धान खरीद सीजन में किसानों को मंडी में अपनी फसल बेचने को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे लेकर पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

धान खरीद से संबंधित किए गए प्रबंधों पर संतोष जताते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की फसल की सुचारू और बाधारहित खरीद सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरान उन्होंने विभाग को स्टॉक ले जाने संबंधी एफसीआई और डीएफपीडी, भारत सरकार के साथ निकट समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि खरीफ मंडीकरण सीजन 2024-25 के चावल की डिलीवरी के लिए आवश्यक स्थान बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें : Punjab Ayushman Bharat Scheme : आयुष्मान भारत योजना बनी प्रदेश सरकार के गले की फांस

बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अंतर-राज्यीय सीमाओं पर टीमों की तैनाती के लिए पुलिस विभाग के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए ताकि आगामी खरीफ सीजन के दौरान राज्य के बाहर से अवैध रिसाइकिल धान/चावल की पंजाब में प्रवेश पर रोक लगाने और धान की फर्जी बिलिंग से बचा जा सके।

कैबिनेट मंत्री को तैयारियों से अवगत कराया

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव खाद्य विकास गर्ग ने मंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ मंडीकरण सीजन 2024-25 के चावल की डिलीवरी के लिए आवश्यक स्थान की मांग के जवाब में केंद्रीय मंत्रालय ने दिसंबर 2024 तक 40 लाख मीट्रिक टन धान के लिए जगह बनाने का लिखित आश्वासन दिया है और साथ ही अक्टूबर के अंत तक 15 लाख मीट्रिक टन चावल/धान राज्य से उठाने का भरोसा भी दिया है। मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चावल के निर्यात के लिए निर्यात शुल्क में कटौती से अनाज के लिए जगह बनाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Bhagwant Mann Health Update : इस बीमारी से पीड़ित हैं सीएम मान

यह भी पढ़ें : Northern Railway News : उत्तर रेलवे के इस फैसले से हैरानी में यात्री