Aaj Samaj (आज समाज), Rice Miller Karnal, प्रवीण वालिया, करनाल, 21 नवंबर :
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। निरीक्षक नसीब सिंह थाना घरौंडा के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा चावल की डिलीवरी न कर धोखाधड़ी करने वाले राइस मिलर नीरज राणा पुत्र पदम सिंह इब्राहिम मंडी करनाल से 16 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में संदीप कुमार पुत्र जय भगवान इंचार्ज खरीफ वर्ष 2022-23 निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग घरौंडा द्वारा मैं. रोहित ट्रेडिंग कंपनी, गांव डिंगर माजरा, घरौंडा के राइस मिलर नीरज राणा पुत्र पदम सिंह, रोहित राणा पुत्र पदम सिंह इब्राहिम मंडी करनाल और संजीव कुमार पुत्र मोती राम वासी कोयर, नीलोखेड़ी के विरुद्ध चावल की डिलीवरी न देकर धोखाधड़ी करने की शिकायत दी थी। आरोपियों द्वारा खरीफ सीजन 2022-23 के दौरान खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के साथ सरकारी धान की मिलिंग हेतु एग्रीमेंट किया गया था।
जिसके तहत राइस मिलर को करीब 47 हजार क्विंटल धान प्रेषित करना था जबकि उनके द्वारा करीब 36 हजार क्विंटल धान को ही प्रेषित किया गया और करीब 11 हजार क्विंटल धान की डिलीवरी नही की गई। और भौतिक जांच के बाद धान व चावल का स्टॉक शून्य दिखाया गया। जिसके कारण राइस मिलर द्वारा पूर्ण धान की डिलीवरी न करके सरकार को करीब चार करोड़ का नुकसान पहुंचाया गया। जिस संबंध में शिकायकर्ता संदीप निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले घरौंडा की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 34 के तहत दिनाक 14 नवंबर को थाना घरौंडा में मुकदमा नंबर 717 दर्ज किया गया था।
आरोपी के कब्जे से करीब 40 क्विंटल चावल किए बरामद
मामले में कार्यवाही करते हुए थाना घरौंडा की टीम द्वारा आरोपी नीरज राणा को गिरफ्तार कर दिनाक 17 नवंबर के न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान दिनाक 18 नवंबर को आरोपी नीरज की निशानदेही पर उसके सेलर डिंगर माजरा से 80 कट्टे चावल वजन करीब 40 क्विंटल बरामद किया गया। आरोपी नीरज को आज रिमांड पूरा होने पर पेश न्यायालय करके ज्यूडिशियल भेज दिया गया है और मुकदमे में शामिल अन्य आरोपी रोहित और संजीव की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
यह भी पढ़ें : Jan Samvad की पहल से लोगों की समस्याएं हुई हल : मोहन लाल कौशिक
यह भी पढ़ें : Shri Radha Krishna Gaushala : महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी ने गुड़ खिलाकर किया गौ पूजन