वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त कर रिदम सांगवान ने किया देश का नाम रोशन

0
425
Rhythm Sangwan receives medal in World Championship

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • नारनौल के डीएसपी नरेंद्र सांगवान की बेटी है रिदम सागवान
  • 10 मीटर पिस्टल शूटिंग की टीम इवेंट में प्राप्त किया सिल्वर मेडल

जिला महेंद्रगढ़ के शहर नारनौल के डीएसपी नरेंद्र सांगवान की बेटी रिदम सांगवान ने इजिप्ट में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग की टीम इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। वर्ल्ड लेवल की इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर अनेक लोगों ने उनको बधाई दी है।

प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया

नारनौल के डीएसपी नरेंद्र सांगवान की बेटी रिदम सांगवान ने गत दिवस 16 अक्टूबर को इजिप्ट में आयोजित 10 मीटर पिस्टल शूटिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। उनकी टीम के मुकाबले में चाइना की टीम रही थी। रिदम ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिला व प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है।

इस प्रतियोगिता में उनकी टीम में युविका तोमर व पलक भी शामिल रही। उनके सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर लोगों ने डीएसपी व उनकी बेटी रिदम सांगवान को बधाई दी है। रिदम सांगवान के पिता नरेंद्र सांगवान ने बताया कि यह प्रतियोगिता एशियन गेम के बाद दूसरे नंबर पर आती है तथा 4 साल में एक बार होती है।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व रिदम सांगवान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 11 गोल्ड मेडल प्राप्त किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में पेरू में आयोजित शूटिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप में रिदम सांगवान ने टीम इवेंट व सिंगल खेलते हुए 4 गोल्ड मेडल प्राप्त किए थे। इसके अलावा नेशनल लेवल पर भी वह अनेक मेडल प्राप्त कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की भेजी 12 वीं किस्त

ये भी पढ़ें : सीएम फ्लाइंग की टीम ने नीलोखेड़ी स्थित दो राईस मिलों पर की छापेमारी

Connect With Us: Twitter Facebook