- 9 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया
लोगों को निवेश करने के लिए मोटिवेट किया
दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपए के कथित ऐप-बेस्ड घोटाले में रिया चक्रवर्ती तलब किया है। अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापन के माध्यम से लोगों को हाइबॉक्स ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया था और इस वजह से लोगों को अपना पैसा गंवाना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने रिया चक्रवती को 9 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट के आफिस बुलाया है। साथ ही आईएफएसओ यूनिट ने हाइबॉक्स मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
भारती व एल्विश को भी भेजा समन
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया के अलावा कई अन्य सेलिब्रिटीज द्वारा भी हाइबॉक्स ऐप का प्रचार किया गया जिसके परिणामस्वरूप भी यूजर्स को नुकसान हुआ है। इस सिलसिले में अन्य जिन सेलिब्रिटीज को समन भेजा गया है उनमें बिग बॉस ओटीटी 2 विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस भारती सिंह शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले भी इस मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश सहित 4 इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस भेजा गया था, पर पूछताछ में शामिल होने के लिए इनमें से कोई नहीं आया था।
मास्टरमाइंड सिवाराम गिरफ्तार
हाइबॉक्स ऐप मामले में 500 करोड़ का घोटाला सामने आने के बाद से दिल्ली पुलिस ने इस गड़बड़झाले के मास्टरमाइंड सिवाराम को अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि सिवाराम ने नवंबर-2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी खोली थी। उसके कुछ समय बाद उसने हाइबॉक्स ऐप की लॉन्चिंग की और इसके जरिये लगभग 30 हजार लोगों के साथ ठगी की है। कई जाने-माने सेलिब्रिटीज व बड़े यूट्यूबर भी इसमें शामिल बताए जा रहे हैं। बता दें कि फरवरी में ऐप लॉन्च हुई और शुरुआत में यूजर्स को शानदार रिटर्न दिए गए, लेकिन जुलाई से कानूनी मसले व तकनीकी गड़बड़ी के चलते पेमेंट्स में देरी होने लगी।