RG Kar Hospital Case: ईडी का संदीष घोष की भाभी के घर पर छापा, कई अवैध दस्तावेज बरामद

0
244
RG Kar Hospital Case ईडी का संदीष घोष की भाभी के घर पर छापा, कई अवैध दस्तावेज बरामद
RG Kar Hospital Case : ईडी का संदीष घोष की भाभी के घर पर छापा, कई अवैध दस्तावेज बरामद

Lady Doctor Rape & Murder Case, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

10 घंटे तलाशी, सूटकेस लेकर गए जांचकर्ता

ईडी ने दमदम एयरपोर्ट के पास संदीप घोष की भाभी अर्पिता बेरा के घर पर आज छापा मारा और 10 घंटे की तलाशी में इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग मामले के कई सनसनीखेज दस्तावेज जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के बाद जांचकर्ता एक काला सूटकेस लेकर चले गए। गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर जारी जांच के बीच अस्पताल में सामने आई वित्तीय अनियमितताओं के मामले में संदीप घोष को गिरफ्तार किया गया है।

बड़ी संख्या में परीक्षा की आँसर सीट की प्रतियां बरामद

ईडी की तलाशी के दौरान संदीप घोष की भाभी के घर बड़ी संख्या में परीक्षा की आँसर सीट यानी उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियां बरामद की गईं। सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि इन पन्नों की करीब 200 प्रतियां ईडी ने बरामद की हैं। ईडी इस पहलू से जांच कर रहा है कि क्या इन उत्तर पुस्तिकाओं के लिए पैसों का लेन देन हुआ है यानी नहीं।

फ्लैट के दस्तावेज और कई संपत्तियां भी मिली

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सर्च में उत्तर पुस्तिका के अलावा बड़ी संख्या में फ्लैट के दस्तावेज और कई संपत्तियां मिली हैं। सरकारी टेंडर की कॉपी भी बरामद हुई। इन सभी मामलों पर ईडी पहले से ही नजर रख रही है। संयोग से सीबीआई ने कुछ ही दिन पहले अर्पिता बेरा के 2 फ्लैटों की तलाशी ली थी।

भाभी अर्पिता बेरा और उनके पति दोनों डॉक्टर

मालूम हो कि संदीप घोष की भाभी अर्पिता बेरा और उनके पति दोनों डॉक्टर हैं। वहीं संदीप घोष के बहनोई के पास दमदम हवाई अड्डे के पास एक आवास में 2 फ्लैट हैं और भाई-भाभाी यहां फ़्लैट में रहते हैं। आंसर शीट संदीप की भाभी के फ्लैट पर कैसे और क्यों आई? ईडी अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।