Doctor Rape And Murder, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ गैंगरेप नहीं बल्कि रेप हुआ है और वारदात को अकेले आरोपी संजय रॉय ने अंजाम दिया है। उसने ही दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से महिला डॉक्टर की हत्या की है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

गैंगरेप के नहीं मिले सबूत

सीबीआई जांच लगभग पूरी हो गई है और एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप के सबूत नहीं मिले हैं। 10 पॉलीग्राफ टेस्ट, 100 लोगों से पूछताछ और अबतक की जांच में सीबीआई की जांच के अनुसार अकेला संजय रॉय ही वारदात का गुनहगार है। ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी और क्राइम सीन से मिले सैंपल से संजय का डीएनए भी मैच हो गया है।

सबूतों को दिल्ली एम्स के डॉक्टरों को भेजा

सीबीआई ने डीएनए रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों को दिल्ली एम्स के डॉक्टरों को भेजा है। डॉक्टरों के फाइनल ओपिनियन के बाद एजेंसी जांच खत्म करके संजय के खिलाफ चार्जशीट फाइल करेगी। बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का शव बरादम हुआ था। अस्पताल के सेमिनार हॉल में उनकी अर्धनग्न बॉडी मिली थी। उनकी आंखें, मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। गर्दन की हड्डी भी टूटी थी। सीबीआई को आशंका थी कि गिरफ्तार किए गए सिविक वॉलेंटियर संजय के अलावा वारदात में और भी लोग शामिल हैं, लेकिन अब तक इसके सबूत नहीं मिले हैं।

25 अगस्त को 3 घंटे चला पॉलिग्राफ टेस्ट संजय ने ये उगला

गौरतलब है कि सीबीआई और सेंट्रल फोरेंसिक टीम ने 25 अगस्त को 3 घंटे संजय का पॉलिग्राफ टेस्ट किया। इस दौरान संजय ने कबूला कि उसी ने ट्रेनी डॉक्टर का रेप करने के बाद हत्या की थी। संजय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान सीबीआई को बताया कि उसने 8 अगस्त को अपने एक दोस्त के साथ शराब पी थी। इसके बाद वह रेड लाइट एरिया गया।

रास्ते में उसने एक लड़की को मॉलेस्ट किया। इसके बाद संजय ने देर रात अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात की और न्यूड तस्वीरें मांगीं। संजय ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे संजय हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल पहुंचा, जहां ट्रेनी डॉक्टर के रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह सुबह अपने दोस्त के घर गया। उसका दोस्त कोलकाता पुलिस में आॅफिसर था।