Kolkata Doctors Strike, (आज समाज), नई दिल्ली/कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट के अल्टीमेटम के बाद भी कोलकाता में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर काम पर नहीं लौटे हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल कर रहे हैं और आज यानी मंगलवार को उनकी हड़ताल का 31वां दिन है।
न्याय नहीं मिला, काम पर नहीं लौटेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को आज शाम 5 बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन समय पूरा हो गया है, डॉक्टर काम पर नहीं लौटे हैं। कोर्ट ने आदेश ना मानने पर राज्य सरकार को डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था।
प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने इससे पहले आज डॉक्टर्स करुणामयी (सॉल्ट लेक) से स्वास्थ्य भवन तक मार्च निकाला। इस दौरान उनकी पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के साथ झड़पें होने की भी खबरें हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें और पीड़ित को न्याय नहीं मिला है, इसलिए वे काम पर नहीं लौटेंगे। उनकी मांग है कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव को भी बर्खास्त किया जाए। इससे पहले कोलकाता के पुलिस कश्मिनर को सस्पेंड करने की भी मांग उठी थी।
पैसे आफर करने वाली बात पर झूठ बोल रही सीएम ममता
पीड़ित की मां ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पैसे आॅफर करने वाली बात पर झूठ बोल रही हैं। उन्होंने कहा, मेरी बेटी वापस नहीं आएगी, क्या मैं उसके नाम पर झूठ बोलूंगी? मां के अनुसार पीड़िता की मां ने हमें बताया कि हमें पैसे मिलेंगे और सुझाव दिया कि हम अपनी बेटी की याद में कुछ बनाएं। मैंने जवाब दिया, मैं अपनी बेटी को न्याय मिलने के बाद पैसे लेने उनके दफ्तर आऊंगी।
संदीप घोष की न्यायिक हिरासत 23 सितंबर तक बढ़ी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व-प्रिंसिपल संदीप घोष की सीबीआई की न्यायिक हिरासत 23 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। उन्हें कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।