स्कॉर्पियो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे चार दोस्त
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: उत्तर प्रदेश के शामली में आज सुबह हुए सड़क हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी के युवक की मौत हो गई। हादसे में 3 युवक घायल हो गए। जिनमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। चारों दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। आज दोपहर यूपी पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।
जबकि अन्य तीन युवकों का इलाज चल रहा है। इनमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जो फिलहाल आईसीयू में भर्ती है। यूपी पुलिस के जांच अधिकारी राज कमल ने बताया कि आज सुबह-सुबह एक स्कॉर्पियो कार की अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। आज दोपहर मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
मृतक की पहचान रेवाड़ी निवासी प्रियांशु (21) के रूप में हुई है। मृतक के चाचा देवेंद्र ने बताया कि प्रियांशु अपने तीन दोस्तों हेमंत, विक्रम और गौरव के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहा था। गौरव कार चला रहा था। प्रियांशु साइड में बैठा था, जबकि हेमंत और विक्रम पीछे बैठे थे। देवेंद्र ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे जब वह शामली के बलाव गांव के पास पहुंचे तो हाईवे पर भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी हुई थी। इससे बचने के लिए जब वह दूसरी तरफ गए तो सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई और सभी लोग कार में बुरी तरह फंस गए।
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्रयांशु और गौरव की हालत को देखते हुए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रयांशु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गौरव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जो अभी आईसीयू में भर्ती है। प्रियांशु के चाचा देवेंद्र ने बताया कि उसके पिता की 2012 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। प्रियांशु हमीरपुर यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था।
ये भी पढ़ें : Army Day: नेवी को मिले 3 मेड इन इंडिया युद्धपोत, पीएम मोदी ने कराया कमीशन
Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh)…
Chandigarh News: शहर में यातायात जाम की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।…
Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45, चण्डीगढ़ में आज 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से…
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव करोड़ों दिलों की धड़कन है। खेसारी लाल यादव…
Chandigarh News: चंडीगढ़ केन्द्र शासित प्रदेश के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उप-पंजीयक कार्यालय में…
Chandigarh News: लुधियाना : केबलवन : , पंजाबी OTT प्लेटफार्म, ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म…