Rewari News : नशा तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार, 34 ग्राम गांजा पत्ती बरामद

0
101
One arrested in drug smuggling case, 34 grams of ganja leaves recovered
गांजा पत्ती के साथ दबोचा गया आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना शहर के तहत गोकल गेट चौकी पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 34 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास नगर रेवाड़ी निवासी योगेश कुमार के रूप में हुई।

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि योगेश कुमार निवासी गली नम्बर 1 विकास नगर, नशीला मादक पदार्थ गांजा पत्ती बेचने का काम करता है और फिल्हाल मोटरसाईकिल लेकर झज्जर चौक रेवाडी के पास नशीला मादक पदार्थ गांजा पत्ती बेचने के लिये आया हुआ है। सूचना के आधार पर गोकलगेट चौकी पुलिस रेडिंग पार्टी तैयार करके मौके पर पहुंची। वहां एक युवक बताए गए हुलियानुसार मोटरसाईकिल के पास खड़ा दिखाई दिया।

जिसे काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान योगेश के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 34 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।