Rewari News :दुकान से इन्वर्टर-बैट्री व नकदी चोरी करने का एक आरोपी गिरफ्तार

0
108
One accused arrested for stealing inverter-battery and cash from shop

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने दुकान से इन्वेर्टर, बैट्री व नकदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव गुवारका निवासी इकबाल उर्फ  बल्ली के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

जांचकर्ता ने बताया कि गांव कोसली निवासी अजय कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था की उसने तहसील रोड कोसली पर इन्वेर्टर-बैट्री की दुकान कर रखी है। 14 जून की रात को चार अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान का शटर तोडक़र दुकान में रखे इन्वेर्टर, बैट्री व नकदी को चोरी करके ले गए है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोसली में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने वीरवार को मामले में एक आरोपी जिला नूंह के गांव गुवारका निवासी इकबाल उर्फ  बल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Rewari News :स्वस्थ एवं मजबूत प्रदेश के निर्माण के लिए अवश्य करें मतदान : सुरेंद्र सिंह