
- गांव पातूहेड़ा के राजकीय विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव में डीआईपीआरओ ने सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाण सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हुए बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रही है। बेहतरीन शैक्षणिक माहौल देते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ ही अपने संस्कारों से जोड़े रखते हुए कुशल मार्गदर्शन किया जा रहा ह,ै जिसमें राजकीय विद्यालय अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। यह बात डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने कही। वे मंगलवार को जिला भर के राजकीय विद्यालयों में मनाए जा रहे प्रवेश उत्सव की श्रंृखला में गांव पातूहेड़ा स्थित शहीद हुकम सिंह राजकीय उच्च विद्यालय एवं शहीद पतराम राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रवेश उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह मेें बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
प्रवेश उत्सव में ब्लाक समिति बावल अध्यक्ष छतरपाल व गांव के सरपंच हवा सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय में यज्ञ के साथ प्रवेश उत्सव की शुरूआत हुई। प्रवेश उत्सव में ब्लाक समिति बावल अध्यक्ष छतरपाल व गांव के सरपंच हवा सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर गांव के वयोवृद्ध रामपाल खटाना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए प्रेरित किया।प्रवेश उत्सव में छात्रा रितिका, कोमल, हर्ष, सोनी को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका स्टेट अवार्डी शोभा भारद्वाज, मुख्य शिक्षक अमित राणा ने विद्यालयों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए और शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, गांव के मौजिज व्यक्ति सतबीर, अजय, सतीश कुमार, रविदत्त, ने हवन में आहुति देकर विद्यालय में नामांकन दाखिले को बढ़ाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सूत्रधार की भूमिका संदीप भारद्वाज ने निभाई।इस अवसर पर विद्यालय से मधु, सुनीता, ज्योति, भूमिका, कविता, कमलेश, दिनेश, मनजीत, प्रीतम सिंह, कृष्ण, रामनिवास, प्रीतम, निशा, प्रियंका आदि शिक्षक उपस्थित रहे।