• फसल खरीद में न हो किसानों को कोई परेशानी : राजन

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा कृषि वितरण निगम के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर आशुतोष राजन ने कहा कि अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर फसल की खरीद के दौरान किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारी पूरी संजीदगी बरतते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। किसी भी रूप से किसानों को अनाज मंडी में फसल बेचने के दौरान कोई दिक्कत महसूस होती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें।

मंडी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जोनल एडमिनिस्ट्रेटर श्री राजन बुधवार की सुबह रेवाड़ी पहुंचे और मंडी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री राजन ने रेवाड़ी सहित महेंद्रगढ़ व नारनौल मंडी का भी निरीक्षण करते हुए फसल खरीद प्रक्रिया को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जोनल एडमिनिस्ट्रेटर आशुतोष राजन ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए जहां कृषि उत्पादन के दौरान हर सम्भव सहयोग कर रही है वहीं उनकी फसलों की खरीद प्रक्रिया भी पारदर्शी ढंग से करने में सजग है।]

मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए

उन्होंने मंडी के निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों व किसानों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि फसल खरीद करते हुए किसान अपनी फसलों को सुखाकर लाएं ताकि निर्धारित मात्रा होने से उनकी फसल खरीद सही तरीके से साथ साथ हो जाये। साथ ही उन्होंने मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था पूर्ण प्रबन्ध किये गए हैं ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें। उन्होंने विभाग की ओर से चल रहे विवादों से समाधान योजना को लेकर भी चर्चा की। इस अवसर पर मार्किट कमेटी सचिव नरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : शहीद दविन्द्र सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महिला सफाई कार्यक्रम