(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड़ स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज की यूथ रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स ने सेक्टर-18 स्थित राजकीय महाविद्यालय में 4 से 8 फरवरी तक चले पांच दिवसीय जिला स्तरीय ट्रेनिंग कैंप में सफलतापूर्वक प्रतिभागिता की। काउंसलर राकेश सिंहल के नेतृत्व में 10 प्रतिभागियों ने इस ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया।
इस शिविर में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए स्वयं सेवकों ने कई पुरस्कार जीते। भाषण प्रतियोगिता में बीएससी छठे सेमेस्टर की राधा ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।

बीए छठे सेमेस्टर की अंशु ने कविता पाठ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही उसके नृत्य प्रदर्शन के लिए भी विशेष सराहना एवं सम्मान मिला। प्राचार्या डॉ कविता गुप्ता ने सभी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया एवं कहा कि सेवा जीवन का मूल मंत्र है जो यूथ रेड क्रॉस विद्यार्थियों को सिखाता है। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष ऊषा रुस्तगी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Rewari News : पुलिस जवानों ने श्रमदान कर पुलिस लाइन में की सफाई