(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित केएलपी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा खुशहाली व आनंद विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मुख्य वक्ता के रूप में महर्षि दयानंद विश्विद्धालय रोहतक के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर अमृता यादव तथा प्रोफेसर दीप्ति हुडा द्वारा किया गया।
महविद्यालय प्राचार्या डॉ कविता गुप्ता ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया। मुख्य वक्ताओं के द्वारा कार्यशाला में आनंद व खुशहाली से जुड़े जीवन के विभिन्न पहलुओं तथा उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक क्रियाकलापों से जुड़े रहने का मूलमंत्र दिया। प्रोफ़ेसर दीप्ति ने सामाजिक तुलना, बारंबार चिंतन, आशावादी, आभार आदि पहलुओं पर विस्तृत रूप से इनका संबंध व प्रभाव खुशी के साथ बताया। प्रोफ़ेसर अमृता यादव द्वारा खुशी व आनंद से संबंधित सभी स्रोत व क्रियाकलापों के बारे में बताया गया।
मंच संचालन पूजा यादव ने किया। जिसमे उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डॉ मनदीप शर्मा, डॉ बिंदु अरोड़ा, डॉ अभय सिंह, डॉ गायत्री यादव, डॉ पुष्पा यादव, डॉ विकास पोपली, डॉ विजेंद्र सिंह, बालातथा जसवंत सिंह व अन्य शिक्षक सदस्य उपस्थित रहेद्य
कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान अमित गुप्ता, उप प्रधान संदीप खंडेलवाल, सचिव कपिल गोयल, कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित की गई इस कार्यशाला की सराहना की। डॉ मनदीप शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें : Rewari News : समय प्रबंधन पर केंद्रीय पुस्तक टाइम क्राफ्ट का हुआ लोकार्पण