Rewari News : लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये महीना : लक्ष्मण यादव

0
62
Women will get 2100 rupees per month under Lado Laxmi Yojana Laxman Yadav
विधायक लक्ष्मण यादव।
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट में महिला सशक्तिकरण पर दिया विशेष ध्यान

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि इस आम बजट में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए वर्ष 2025-26 में 1372.10 करोड़ रूपये बजट दिया है।

विधायक यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ घोषित की है। इसके लिए बजट 2025-26 में 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके अलावा, बजट समाज के सबसे वंचित वर्गों को सशक्त बनाने, समुदायों के उत्थान और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए समर्पित है। प्रदेश में ‘दिव्यांगजन कोष’ की स्थापना के लिए 50 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है।

विधायक ने कहा कि यह बेहद सराहनीय है कि कुपोषण के लिए 12 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि खर्च करके 80 हजार कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार किये जाने का लक्ष्य रखा गया। 2000 आंगनवाडी केंद्रों को 81.63 करोड़ रूपये की धनराशि से चरणबद्ध तरीके से प्ले स्कूल में परिवर्तित करने व 2000 आंगनवाडी केंद्रों को सक्षम आगंनवाडी केंद्रों में परिवर्तित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।

Rewari News : मतदाता जागरूकता निबंध लेखन विजेता निधि को डीसी ने किया सम्मानित