Rewari News : बाबा मीठा वाला के भंडारा महोत्सव में महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

0
193
Women took out a grand Kalash Yatra during the Bhandara Festival of Baba Meetha Wala
गांव मूसेपुर में कलश यात्रा निकालती महिलाएं।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के आदर्श गांव मूसेपुर में बाबा मीठा वाला के 19वां भंडारा महोत्सव का शुभारंभ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर किया गया। बरसात के बावजूद काफी संख्या में महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया। मंदिर में आयोजित हवन में सर्व समाज के पति-पत्नी के जोड़े यजमान बने। इससे पूर्व बीती रात्रि जागरण में नेपाल जैतपुर की पार्टी एवं भंडारा दिवस गायन में अरूण बोस की पार्टी ने बाबा मीठा वाला तेरे चरणों में शीश झुकाते तेरे भक्त, जुलाई को देशी घी का लगे भंडारा महोत्सव आदि भजनों से बाबा की महीमा का गुणगान किया। प्रधान सेवक बाबा मीठा वाला मंदिर सेवा कमेटी मेघराज यादव एवं रमेश कुमार सरपंच मूसेपुर ने बताया कि इस अवसर पर स्वामी समर्पनांद महाराज श्रीमद्भागवत सेवा आश्रम दडोली, कोसली विधायक लक्ष्मण यादव, अशोक यादव कमांडेंट आइटीबीपी जाटुसाना, मूसेपुर गांव की बेटी सुषमा यादव वाइस चांसलर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व मंत्री विक्रम यादव, बलजोर यादव पार्षद प्रतिनिधि, प्रवीण यादव चेयरमैन ब्लॉक समिति जाटूसाना प्रतिनिधि, विक्रम कुमार वाइस चेयरमैन ब्लाक समिति जाटुसाना, जयसिंह यादव प्रधान सेवक शिव मोहन गौशाला जाटुसाना, राहुल राव, मनोज कोसलिया समेत भारी संख्या में गणमान्य लोगों तथा आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मलाभ कमाया।

यह भी पढ़ें: Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पैरिस ओलंपिक में शूटर सरबजोत सिंह स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इसके लिए हमारी शुभकामनाएं : अनिल विज

 यह भी पढ़ें: Ambala News : अतिरिक्त उपायुक्त ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया