Rewari News : अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : राव नरबीर

0
79
Rewari News With the aim of Antyodaya upliftment, the government is committed to the welfare of all sections Rao Narbir
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का स्वागत करते आयोजकगण व गणमान्य लोग।

(Rewari News) रेवाड़ी। उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व व पार्टी की नीतियों के चलते प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सरकार द्वारा अगले पांच सालों में सभी वर्गों विशेष कर अंतिम पायदान पर खड़े वंचितों की मांगो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ सरकार वंचितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह रविवार को सैनी सभा के पूर्व प्रधान शशि भूषण सैनी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे।

कैबिनट मंत्री ने इस मौके पर नागरिकों की समस्याओं को भी सुना

कैबिनट मंत्री ने इस मौके पर नागरिकों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेने उपरांत 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने का कार्य किया। भाजपा सरकार पहले दिन से ही काबिलियत के आधार पर नौकरी देने के पक्ष में रही है। इस नीति का सबसे अधिक लाभ गरीब और वंचित वर्ग के काबिल युवाओं को मिला है।

इस नीति के चलते दक्षिण हरियाणा से बड़ी तादाद में युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। इसके अलावा पंचायत तथा शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण, क्रीमीलेयर आय सीमा में बढ़ोतरी करके सरकार ने पिछड़ा वर्ग को कई सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिलती उनके कौशल का विकास करके उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, पूर्व चेयरमैन डॉ अरविंद यादव, सैनी सभा प्रधान नवीन सैनी, पूर्व प्रधान रोशन लाल व अनिल सैनी, खुशीराम ठेकेदार, सूर्यकांत, नगर परिषद के उपप्रधान श्याम चुघ, नगर पार्षद सुरेश व दीपक सैनी, पूर्व पार्षद मनीष चराया, पियूष सैनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Rewari News : मकर संक्रांति पर 51 कुंडीय यज्ञ कल, विधायक ने कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेवारियां