• कक्षा तत्परता अभियान के अंतर्गत प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताएं

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा तत्परता अभियान के अंतर्गत प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें काव्य पाठ तथा पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

संगवाड़ी स्कूल के प्राचार्य हरपाल सिंह के मुख्यातिथ्य में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता मेजबान विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने की। युवा चेतना संगठन के अध्यक्ष नरेश भारद्वाज ने समारोह में विशिष्ट अतिथि तथा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नरेश यादव ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। इस अवसर पर जहां काव्य पाठ तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, वहीं विद्यालय से प्राचार्य के तौर पर पदोन्नत हुए मुख्य अतिथि हरपाल सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विद्यालय, ग्राम पंचायत, स्कूल प्रबंधन समिति तथा युवा चेतना संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।

स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संचालन में आयोजित इस समारोह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में एबीआरसी अनुराधा चौहान, प्राध्यापक दिनेश कुमार, मंजू शर्मा, सीमा यादव, लक्ष्मी यादव तथा रुचि ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। काव्य पाठ प्रतियोगिता में जहां हिमालय तथा अरावली सदन का दबदबा रहा, वहीं पेंटिंग में नीलगिरि तथा शिवालिक सदन ने छाप छोड़ी। प्राध्यापिका अलका यादव ने शाब्दिक अभिनंदन तथा प्राध्यापक सतपाल सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य, स्कूल प्रबंधन समिति तथा युवा चेतना संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने लगाया मेडिकल कैंप व रक्तदान शिविर