Rewari News : ‘केजरीवाल की गारंटी’ को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे : मदन सिंह

0
154
Will take 'Kejriwal's Guarantee' to every village and booth: Madan Singh
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष मदन सिंह।

(Rewari News) रेवाड़ी। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने रविवार को जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता कर केजरीवाल की गारंटी कार्ड पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गारंटी कार्ड लॉन्च किया।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गारंटी लॉन्च कर विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया है।

आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाने का काम करेगा। दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी प्रदेश की जानता केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा जताएगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गारंटी में मुफ्त और 24 घंटे बिजली दिए जाने, सभी को अच्छा और फ्री इलाज दिलाने के लिए दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाने, अच्छी, बेहतरीन और फरी शिक्षा देने, सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने तथा प्रदेश के हर युवा के लिए रोजग़ार का इंतजाम इंतजाम किए जाने का वायदा किया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया। लेकिन प्रदेश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। बीजेपी के राज में हरियाणा अपराध प्रदेश बन गया है। इसलिए अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। इस मौके पर कमान्डेंट संतोष यादव जिला अध्यक्ष एक्स सर्विक्स मैन, मनोज अन्ना, सुनील ठेकेदार, नरेश जिला उपाध्यक्ष, आजाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।