Rewari News : करियर के विकल्पों और संभावनाओं की जानकारी देते हुए छात्रों को बताया समर इंटर्नशिप का महत्व

0
75
While giving information about career options and possibilities, students were told the importance of summer internship
आईजीयु में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता का स्वागत करते विभागाध्यक्ष व स्टॉफ सदस्य।
  • आईजीयु में करियर काउंसलिंग सेशनल का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड एमबीए, एमबीए प्रथम, द्वितीय और एमकॉम के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता युवा एंटरप्रेन्योर सीए मोहित जैन रहे।

प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. समृद्धि ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि करियर काउंसलिंग छात्रों को उनके करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है और उन्हें अपने भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाती है। मुख्य वक्ता सीए मोहित जैन ने छात्रों को उनके करियर के विकल्पों और संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए समर इंटर्नशिप के महत्व के बारे में बताया। छात्रों ने अपने करियर के लक्ष्यों और चुनौतियों के बारे में चर्चा की और विशेषज्ञ काउंसलर से मार्गदर्शन प्राप्त किया। मंच संचालन सहायक प्रोफेसर सुशांत यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर डॉ. भारती, शोधार्थी ज्योति यादव सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

Rewari News : रेवाड़ी की मंडियों में 54769 मीट्रिक टन सरसो व 26707.65 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद