Rewari News : जागेंगे-जगाएंगे नया करके दिखाएंगे..

0
331
We will wake up, we will wake up and we will do something new.
स्वच्छता गीत का लोकार्पण करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एवं अन्य प्रतिनिधि।
  • स्वच्छता अभियान का थीम गीत लोकार्पित

(Rewari News) रेवाड़ी। शहर में हर शनिवार को विभिन्न संगठनों के सहयोग से चलाए जा रहे आई लव रेवाड़ी नामक स्वच्छता अभियान के दौरान आज इसके थीम गीत जागेंगे जगाएंगे-नया करके दिखाएंगे.. का लोकार्पण भाड़ावास गेट के निकट शिव मंदिर के सामने रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मणसिंह यादव ने किया। साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा लिखित इस गीत को संगीतकार एवं गायक मुरारी लाल सोनी तथा गायिका मीना दादरी ने संगीत एवं स्वर दिया है।

लोकार्पण के बाद उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्वच्छता योद्धाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता की अलख जगाते इस गीत में महाभारतकालीन इतिहास, हिंदुस्तान की प्रथम गौशाला, अमर शहीद राव तुलाराम, राव गोपाल देव तथा हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू की वीरता, शौर्य एवं बलिदान की अनमोल स्मृतियां सहेजी गई हैं। इसलिए इसे स्वच्छता अभियान का अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा, ताकि सभी रेवाड़ीवासी अपने गौरवशाली इतिहास के साथ स्वच्छता का संकल्प लें। उन्होंने गीत के रचनाकार संगीतकार तथा गायकों को इस सृजनशीलता हेतु बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि अब रेवाड़ी के सभी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता तथा नागरिक इस अभियान से जुडऩे लगे है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप नारायण के संयोजन व संचालन में स्वच्छता शपथ के साथ प्रारंभ हुए इस साप्ताहिक अभियान की शुरुआत अग्रसेन चौक से की गई। जिसमें करीब दो दर्जन सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ मिलकर अग्रसेन चौक से गोकल गेट तक श्रमदान किया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली, पार्षद धीरज शर्मा, रत्नेश बंसल, प्रधान रविंद्र यादव, नंदिनी यादव, प्रियंका यादव आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वच्छता योद्धा उपस्थित रहे।

Rewari News : सीजेएम ने नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश