• अस्थाई डंपिंग स्थल को स्थाई साफ-सुथरा बना हनुमान जन्मोत्सव पर किया गया यज्ञ

(Rewari News) रेवाड़ी। इंदौर की तर्ज पर रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को शहर के अंबेडकर चौक से राज इंटरनेश्नल स्कूल तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अंबेडकर चौक पर बने अस्थाई डंपिंग स्थान की जगह को स्थाई साफ-सुथरा बनाकर वहां यज्ञ कर सभी के लिए मंगल कामना की गई।

रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार को चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शहर के स्थानीय अंबेडकर चौक से प्रारंभ कर धक्का बस्ती राजीव नगर, महर्षि वाल्मिकी चौक होते हुए राज इंटरनेश्नल स्कूल तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अंबेडकर चौक पर लोगों द्वारा बनाए गए कचरे के अस्थाई डंपिंग स्थान को स्थाई रूप से पूरी तरह से साथ-सुथरा कर यज्ञ कर सभी के लिए मंगल कामना की गई।

विधायक लक्ष्मण यादव ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तथा महर्षि वाल्मिकी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सर्वप्रथम हनुमान जी की अराधना की गई। विधायक लक्ष्मण यादव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता यादव ने यज्ञ में बतौर यज्ञमान शिरकत की। विधायक लक्ष्मण यादव ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तथा महर्षि वाल्मिकी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। अभियान के दौरान प्रधान मुबिम खान की अगुवाई में मुस्लिम समाज के लोगों ने फूलमालाओं से विधायक का स्वागत कर सफाई अभियान की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान राज इंटरनेश्नल स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को सफाई के लिए प्रेरित किया। राज इंटरनेश्नल स्कूल में आयोजित समापन समारोह के दौरान सभी को स्वच्छ रेवाड़ी की शपथ दिलाई गई तथा सफाई योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया। स्कूल पहुंचने पर चेयरमैन राजेंद्र सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेमंत सैनी व जयश्री सैनी समेत प्रबंधकारिणी व स्टॉफ सदस्यों ने विधायक समेत सभी का अभिनंदन किया।

पिछले करीब पांच माह से लगातार चलाए जा रहे इस अभियान के माध्यम से लोगों में सफाई के प्रति काफी जागरुकता आई है

आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत आयोजित इस स्वच्छता अभियान से जुडे लोगों तथा स्थानीय नागरिकों ने रेवाड़ी विधायक के साथ हाथों में झाडू उठाकर सफाई की। इस दौरान प्रतिष्ठानों तथा घरों के आसपास जमी मिट्टी को जेसीबी की मदद से साफ किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि आज सफाई अभियान का 24वां कार्यक्रम था। पिछले करीब पांच माह से लगातार चलाए जा रहे इस अभियान के माध्यम से लोगों में सफाई के प्रति काफी जागरुकता आई है।

उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद समस्याओं का अंबार विरासत के रूप में मिला है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि पिछले 50 सालों से रेवाड़ी पर राज करने वाले नेताओं ने कभी रेवाड़ी की समस्याओं के निदान को लेकर कोई कदम क्यों नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की समस्याओं के निराकरण को लेकर उनके प्रयास लगातार सकारात्मक दिशा में जारी है तथा काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिली है। लेकिन विरोधियों को न तो उनका सफाई अभियान रास आ रहा है और न ही रेवाड़ी का विकास उनके गले उतर रहा है। रेवाड़ी की दुर्गति के लिए जिम्मेवार लोगों को सभी के सांझा प्रयासों से यहां से भगाकर ही दम लिया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधकारी, अभियान से जुड़े गणमान्य व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Bhiwani News : बकाया मांगो के समाधान के लिए मिड डे मील कर्मियों ने किया प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन