Rewari News : बरसात के दौरान कहीं पर भी उत्पन्न न हो जलभराव की स्थिति : मीणा

0
101
Waterlogging situation should not arise anywhere during rainy season: Meena
बरसात के दौरान होने वाले जलभराव को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त अभिषेक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने बरसात के कारण पैदा होने वाली जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए गुरूवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के दौरान कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए इसके लिए संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में कोई भी नाला बिना सफाई के नहीं रहना चाहिए। बरसात के मद्देनजर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित टीम पूरी तरह अलर्ट रहें और फील्ड में जाकर संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा करें ताकि जिला में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग बरसात के मद्देनजर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

डीसी मीणा ने निर्देश दिए कि जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव न हो इसके लिए मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि नागरिकों को बरसात के कारण किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े और यह तभी संभव है जब संबंधित विभाग आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करते हुए स्थिति पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसात होने की संभावना के साथ ही टीम के साथ अलर्ट रहें।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में जलभराव की मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद, सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोक निर्माण विभाग व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को जल निकासी के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बरसात के मद्देनजर जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति पैदा होती है वहां संबंधित विभाग जल निकासी के लिए तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने नालों की सफाई करने के आदेश देते हुए कहा कि नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बिजली निगम बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति में बिजली के तारों की मॉनिटरिंग अवश्य रखें और कहीं भी करंट का प्रवाह न हो इसका विशेष ध्यान रख जाए।