(Rewari News) रेवाड़ी। समाजसेवी संजय शर्मा के नेतृत्व में पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से चलाए जा रहे सरकारी स्कूल सुधारो अभियान के माध्यम से पैरेंट्स वर्ग, युवाओं एवं प्रबुद्ध लोगों को सरकारी में शिक्षा की बदहाली में सुधार और प्राईवेट स्कूलों की नाजायज लूट से बचने के स्थाई समाधान को लेकर जागरूक किया गया।इस अभियान के दौरान पैरेंट्स वर्ग ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में सरकारी स्कूलों के सुधारीकरण के मुद्दे पर वोट किया जाएगा। अभियान के दौरान अभिभावक वर्ग ने यहीं रॉय बनाई कि इस बार विधानसभा चुनाव में जो प्रत्याशी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का लिखित घोषणा पत्र जारी करेगा, हम उसी प्रत्याशी को अपना वोट देकर विधानसभा भेजेंगे ताकि सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर प्राईवेट स्कूलों से भी बेहतर बनाया जा सके।
सरकारी स्कूलों को प्राईवेट से बेहतर बनाने का इससे दूसरा कोई सार्थक प्रयास नहीं हो सकता।चर्चा के दौरान पैरेंट्स बोले कि जब विधायक, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, हरियाणा सरकार के अन्तर्गत आने वाले सभी विभागों के उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चें सरकारी स्कूलों में पढऩे जायेंगे तो सरकारी स्कूलों को भी प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम बना दिया जाएगा और शिक्षा भी उच्च गुणवत्ता की मिलने लगेगी। समान शिक्षा मिलने से समाज में ऊंच नीच का भी भेदभाव खत्म हो जाएगा और गरीबों के बच्चें भी कामयाब होकर अपना खुशहाल जीवन व्यतीत करने लगेंगे।
इस अभियान में धारूहेड़ा से आशीष वशिष्ठ, प्रदीप, टेकचंद प्रजापत, ऋषि भारद्वाज, रेवाड़ी से शंकर ग्रोवर, धीरज टक्कर, अशोक, पवन शर्मा, राजपाल सैनी, राजेन्द्र प्रजापत आदि ने सहयोग किया। चर्चा के दौरान शिवलाल जाटव, नरसिंह दास, राजेश वर्मा, कृष्ण सोनी, सुभाष चन्द्र सहारनवास, सुंदर लाल, तुलाराम और सोनू ईत्यादि मौजूद थे।
–