Rewari News : मतदान करना हमारा नैतिक व सामाजिक दायित्व

0
203
Voting is our moral and social responsibility
केएलपी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विचार रखते मुख्य वक्ता डा. पिपलानी।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा चुनाव आयोग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के उपसचिव तथा निर्वाचन नोडल अधिकारी डा. नवीन कुमार पिपलानी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के उपकुलसचिव (शैक्षणिक) मोहित रेवाड़ी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. कविता गुप्ता ने मुख्य वक्ता तथा विशिष्ट अतिथि को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।

मुख्य वक्ता डॉ. पिपलानी ने अपने संबोधन में कहा कि वोट डालना हमारा नैतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को वोट देने के लिए शपथ भी दिलवाई जिन विद्यार्थियों की वोट नहीं बनी है, उन्हें भी वोट बनवाने की आवश्यक प्रक्रिया से अवगत कराया।राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. ऋचा शर्मा ने सभी मेहमानों का आभार ज्ञापित किया और विद्यार्थियों से चुनाव में जाति, धर्म की बजाय कैंडिडेट की योग्यता के आधार पर वोट देने का आह्वान किया। मंच संचालन पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक मुकुट अग्रवाल ने किया। कॉलेज प्रबंधकारिणी के प्रधान अमित गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल कुमार गोयल और कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने सेमिनार के आयोजन हेतु एनएसएस तथा चुनाव आयोग को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. महेंद्र सांभरिया, डा. पारुल मित्तल, डा. रेखा शर्मा, डा. किरण बाला, डॉ ममता शर्मा, संदीप यादव, कल्याणी राजपूत तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।