Rewari News : जिला में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई मतगणना प्रक्रिय

0
118
Vote counting process completed peacefully in the district
मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर बाहर आते जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित।
  • जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न होने पर सभी का जताया आभार

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी जिला में मंगलवार को मतगणना प्रक्रिया शातिंपूर्वक ढंग से संपन्न हुई।बावल व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 18 तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जैन पब्लिक स्कूल में हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा, एसपी गौरव राजपुरोहित तथा सभी मतगणना पर्यवेक्षको की मौजूदगी में सफलता पूर्वक मतगणना का कार्य पूरा हुआ। मतगणना उपरान्त रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से डा. कृष्ण कुमार तथा कोसली से अनिल यादव को विजेता घोषित किया गया।

मंगलवार प्रात: काल से ही मतगणना के सम्बन्ध में सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाने लगा था। मतगणना से संबंधित हर गतिविधि पर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पर्यवेक्षक नजर रखे हुए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न होने पर चुनाव डयूटी में लगे सभी अधिकारियां-कर्मचारियों का आभार जताया।

विधानसभा क्षेत्र अनुसार रेवाड़ी के रिटर्निग आफिसर सुरेन्द्र सिंह, बावल रिटर्निग आफिसर उदय सिंह एवं कोसली के रिटर्निग आफिसर विजय कुमार यादव द्वारा अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सजगता व सतर्कता से मतगणना का कार्य सम्पन्न करवाया गया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : ढोल-बाजे पर भाजपा समर्थकों ने मनाया जश्न