Rewari News : ध्यान एवं प्रार्थना सहित स्वयं सेवकों ने इंडोर व आउटडोर खेलों में की शिरकत

0
103
Volunteers participated in indoor and outdoor games along with meditation and prayer.
केएलपी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते स्वयंसेवक।
  • केएलपी कॉलेज की एनएसएस वालंटियर्स के लिए विवेकानंद केंद्र की ओर से कार्यशाला आयोजित

(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड़ स्थित केएलपी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स के लिए विवेकानंद केंद्र के सौजन्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्तिष्ठ भारत युवा प्रेरणा प्रतियोगिता के अंतर्गत होने वाली परीक्षा एवं कार्यशाला में विवेकानंद केंद्र के नगर प्रमुख महेश शर्मा ने युवाओं में जागरूकता की आवश्यकता को समझाया।

प्रांत सम्पर्क प्रमुख दशरथ चौहान ने राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बल दिया। प्रांत प्रमुख अनिल शर्मा ने ध्यान व आसन द्वारा एकाग्रता के बारे में बताया और अपने बौद्धिक सत्र में देश व समाज के लिए कार्य करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यशाला में ध्यान, प्रार्थना सहित इनडोर व आउटडोर गेम्स का भी आयोजन किया गया। उत्तिष्ठ भारत में मेरी भूमिका, वर्तमान में युवाओं के समक्ष चुनौतियां, वर्तमान में स्वामी जी के विचारों की प्रासंगिकता, सफल एवं आर्थिक जीवन, वर्तमान में राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां आदि विषयों पर मंथन के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। प्राप्त करना कठिन या कायम रखना, मोबाइल वरदान या अभिशाप, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रोग्राम ऑफिसर महेंद्र सांभरिया ने वालंटियर्स को परिश्रम के बारे में बताया। प्रोग्राम अफसर डॉ. पारुल मित्तल एवं डॉ रेखा शर्मा ने युवा शक्ति की सही दिशा की आवश्यकता की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने छात्रों को अपनी जड़ें मजबूत कर प्रदेश व देश में अपनी पहचान बनाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर किशनकांत, विवेक और विनीत युवा सदस्य, विवेकानंद केंद्र रेवाड़ी सहित तीनों यूनिट के वालंटियर्स उपस्थित रहे।