- गांव बीकानेर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ
(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित केएलपी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन गांव बीकानेर में किया गया।कॉलेज प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर और नारियल फोडक़र शिविर को गांव बीकानेर के लिए रवाना किया। बीकानेर गांव में स्थित आर्य समाज मंदिर में एनएसएस सात दिवसीय शिविर का आरंभ किया गया। सबसे पहले आर्य समाज मंदिर में पहुंचकर स्वयंसेवकों ने वहां की सफाई की और रंगोली बनाई। कैंप की शुरुआत सरस्वती मां के चरणों में दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती वंदना के साथ की गई।
सभी स्वयंसेवको ने मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधकारिणी के महासचिव अरविंद गुप्ता, कॉलेज प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता और आर्य समाज के सदस्य राम मेहर सिंह, धर्मवीर यादव, कृष्ण कमल सैनी, विजय शर्मा, वेद प्रकाश यादव का एनएसएस ताली के साथ स्वागत किया। इसके बाद सभी ने एनएसएस लक्ष्य गीत का वादन किया। प्राचार्या ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक महत्वपूर्ण इकाई है जो हमारे सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है।
स्वयंसेवक को जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन, ईमानदारी और जिम्मेदारी से करें। अरविन्द गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य सेवा के माध्यम से छात्रों का व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। एनएसएस क्लर्क राकेश कुमार ने शिविर के शुभारंभ में अपना योगदान दिया। प्रोग्रामऑफिसर डॉ. पारुल मित्तल ने मंच संचालन किया और सभी स्वयंसेवकों को 11 ग्रुपों में विभाजित करके उनको रोज के अलग-अलग कार्य वितरित किए। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर महेंद्र सांभरिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभ पर प्रकाश डाला। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. रेखा शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।
Rewari News : नायब सिंह सैनी ने नायाब बजट पेश कर जीता जनता का दिल : वंदना पोपली