• गांव बालावास अहीर में कानूनी जागरूकता हेतु शिविर आयोजित

(Rewari News) रेवाड़ी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा के निर्देशानुसार विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर गांव बालावास अहीर में कानूनी जागरूकता एवं सामाजिक मुद्दों के समाधान हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता विक्की विज एवं प्रदीप कुमार, स्वयं विधिक सेवक एवं समाज कल्याण विभाग से रोशन उपस्थित रहे। अधिवक्ता विकी विज ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न स्कीमों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बच्चों व तीन लाख से कम आय वालों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि कानूनी सहायता हेतु 15100 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिस पर फोन के माध्यम से कानूनी सहायता का लाभ उठा सकते हैं।

शिविर में समाज कल्याण विभाग से रोशन ने वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता का लाभ दिए जाने के बारे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सरपंच कविता, वर्कर मुकेश, योगिता, बीना देवी, पवित्र, सुमित्रा, बसंती, धनपति तथा गीता देवी आदि उपस्थित रही।

Charkhi Dadri News : जन सेवाओं का समाधान हेतु शिविर आयोजित