Rewari News : विहिप बजरंग दल को ग्रामीण स्तर तक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर दिया बल

0
113
VHP stressed on the need to empower Bajrang Dal till rural level.
हिंदू स्कूल में आयोजित बैठक में मौजूद संगठन पदाधिकारी व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला रेवाड़ी की बैठक मॉडल टाउन स्थित हिंदू स्कूल में जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता बजरंग दल हरियाणा के प्रान्त संयोजक भारत भूषण रहे।

कार्यक्रम का श्रीगणेश माँ भारती, भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला महामंत्री राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष नरेंद्र जोशी एवं सहमंत्री प्रमेश कुमार ने मंत्रोच्चारण के उपरांत दायित्वान विभूतियों का परिचय कराया।

मुख्यवक्ता भारत भूषण ने देश व आत्म रक्षा के सूत्रपात के लिए जनजागरण की आवश्यकता पर बल दिया तथा संगठन को ग्रामीण स्तर तक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। महामंत्री राजकुमार यादव ने मासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक बैठकों के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को रेखांकित किया।

उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी संगठनात्मक रूप से मजबूती के साथ राष्ट्र रक्षा हेतू वचनबद्ध होकर देशभक्ति की भावना में सराबोर रहना सुनिश्चित करें। अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य विभूतियों का अभिनंदन व आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि हम समस्त सनातनी एकता के सूत्र में बंधकर अपने आर्यावर्त भारत के प्राचीनतम विश्वगुरू के स्वरूप को पुन:स्थापित करने हेतू प्रयासरत रहेंगे।

जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज वशिष्ठ ने कार्यक्रम की भव्यता दिव्यता के संदर्भ में हमें अवगत करवाया कि संगठन के समस्त दायित्वान कार्यकर्ताओ ने पूरे जोशखरोश से लबरेज रहकर कार्यक्रम को करिश्माई रूप प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन पूर्णता मंत्र व जयघोष से हुआ। कार्यक्रम में अधिवक्ता गोकल चंद, भागमल, श्रीभगवान, त्रिलोक शास्त्री, एडवोकेट मोहित समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : न्यायधीशों को पराजित कर अधिवक्ताओं ने जीती क्रिकेट ट्राफी