(Rewari News) रेवाड़ी। डीआईटीएस कर्मचारियों को पक्का करने और उनके सेवा नियम बनाने की मांग को लेकर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ जिला रेवाड़ी की हड़ताल शुक्रवार को 12वें दिन भी जारी रही। यह हड़ताल प्रदेश स्तर पर लगातार जारी है।

आज कॉमरेड राजेन्द्र सिंह ने दर्जनों साथियों सहित धरने स्थल पर जोरदार समर्थन किया। जिसमें अधिवक्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व किसान शामिल रहे। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कापड़ीवास, शिक्षा विभाग से महावीर प्रधान, सिंचाई विभाग से पवन यादव ने अपना समर्थन दिया। सभी ने मांगो को जायज बताया और इन्हें बिना देरी पूरा करने की मांग सरकार से की।  इसके अलावा बोहका गांव से पूर्व सरपंच उदय सिंह और यादराम ने आकर अपना समर्थन दिया।

भाजपा नेता मुकेश कापड़ीवास ने विश्वास दिलाया की आपकी मांगो को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। यदि चाहे तो रेवाड़ी से एक डेलिगेशन को साथ लेकर सीएम से मीटिंग भी करवा सकते है।