(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग एवं राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर विशेषज्ञ अतिथि डॉ. आशा पूनिया (सहायक प्रोफेसर, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी) द्वारा व्याख्यान दिया गया।
जिसमें उन्होंने गौरैया की घटती संख्या, उसके संरक्षण की आवश्यकता, विभिन्न खतरों और संरक्षण के लिए सुझाए गए उपायों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए घोंसला निर्माण प्रतियोगिता, जलपात्र प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता और डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में प्राणी विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पंकज त्यागी ने सभी विद्यार्थियों को पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी संदेश दिया।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद किया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपने जीवन में शिक्षा के साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने की गतिविधियां भी अपनानी चाहिए।
इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ. श्रुति त्यागी, डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ. दीप्ति, डॉ. अमित कुमार, डॉ. मोनिका यादव, डॉ. बलजीत यादव और डॉ. सुनील कुमार सहित विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।