(Rewari News) रेवाड़ी। ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की बैठक सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने विभिन्न एजेंडों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सभा व ब्रह्मगढ धर्मशाला के कार्य को सुचारू रूप देने के लिए सभा प्रेस सचिव व मैनेजर सहित विभिन्न कमेटियों के गठन करने में निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया सभा के प्रेस सचिव के रूप में रमेश वशिष्ठ, मैनेजर हेमंत भारद्वाज, सहमैनेजर सुरेश शर्मा, दीपक शर्मा, परचेज कमेटी में खुशहाल शर्मा, भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवारी, सुभाष शर्मा, राजेश वत्स, शुभ-संबंध कार्यक्रम कमेटी में सुभाष भारद्वाज, भागमल शर्मा, मनमोहन शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, नरेश भारद्वाज तथा कार्यालय मंत्री दिनेश वशिष्ठ व महेश वशिष्ठ को नियुक्त किया है। बैठक में सभा में उत्थान के लिए नई योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा ब्रह्मगढ़ धर्मशाला के उत्थान के बारे में आपसी सौहार्द के साथ कार्य करने की जिम्मेवारी सभी उपस्थित सदस्यों ने ली।
बैठक में उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, महासचिव जयकुमार कौशिक, सहसचिव संदीप भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवाड़ी, प्रकाश चंद भारद्वाज, मनीष जोशी, कॉलेजियम मनीष वशिष्ठ व कपीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : युवक पर फायरिंग करजानलेवा हमला करने का एक और आरोपी गिरफ्तार