Rewari News : पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में वंदना बनीं विजेता

0
122
Vandana became the winner in poster making competition
आईजीयु में आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित करते अतिथिगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। बाबू बालमुकुंद गुप्त पीठ और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में बाबू बालमुकुंद गुप्त जयंती सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर बाबू बालमुकुंद गुप्त : कल आज और कल विषय पर विचार गोष्ठी, पोस्टर प्रदर्शनी तथा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सत्यवीर नाहडिया महासचिव, बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद ने कहा कि बाबू बालमुकुंद गुप्त निर्भीक पत्रकार, कुशल संपादक तथा क्रांतिकारी लेखक थे। उन्होंने गुलामी के दौर में अपनी कलम से राष्ट्रीयता की अलख जगाई। आज के समय में पत्रकारिता सोशल मीडिया के कारण कहीं पीछे छूटती जा रही है किंतु खबरों को सनसनी नहीं सत्य और खरा होना चाहिए।

लेखनी के बल पर अंग्रेजों के विरुद्ध एक करने का कार्य बाबूजी ने किया

विशिष्ट अतिथि नरेश चौहान ने गुप्त जी को राष्ट्रीयता का अग्रदूत बताते हुए साहित्य तथा पत्रकारिता में उनके योगदान को अतुलनीय बताया। इस अवसर पर सत्यवीर नाहडिया की पुस्तक हिंदी पत्रकारिता के मसीहा गुप्त जी, गुडिय़ानी और गुमनामी की पीर का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने कहा की लेखनी के बल पर अंग्रेजों के विरुद्ध एक करने का कार्य बाबूजी ने किया। कैसे एकजुट होकर अंग्रेजों का सामना करें।

उनकी पत्रकारिता तलवार से भी तेज थी। प्रभारी बालमुकुंद गुप्त पीठ प्रो. रोमिका बत्रा ने सभी को पौधा और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। केएलपी कॉलेज की प्राचार्या कविता गुप्ता के संयोजन में कॉलेज की छात्रा आरती ने बाबूजी पर रागनी, ईशा ने कविता सुनाई तथा करीना ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्रो. मुकुट अग्रवाल ने बाबूजी के गद्य, पद्य और पत्रकारिता के अनछु पहलुओं पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। कुलसचिव प्रो. तेजसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

परिषद की तरफ से कुलपति को शाल भेंट कर स्वागत अभिनंदन करते हुए परिषद अध्यक्ष ऋषि सिंघल ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डा. अर्चना यादव व डा. रितु के संचालन में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्थान वंदना, द्वितीय रही थरपना एवं अंशु तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली भावना व नीरू को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रो. रश्मि पुंडीर, डा. ममता अग्रवाल तथा डा. रीना ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : Rewari News : भाजपा नेता योगेन्द्र पालीवाल की जयंती पर किया नमन