(Rewari News) रेवाड़ी। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जिले के गांव माजरा भालखी निवासी शहीद सिद्धार्थ यादव के निवास पहुंचकर शहीद को नमन किया तथा शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। इस मौके पर शहीद के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपनी मांगे भी रखी।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना विमान को आबादी से दूर ले जाकर असंख्य लोगों की जान बचाने वाली शहीद सिद्धार्थ यादव के बलिदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा। इस मौके पर शहीद के परिवारजनों ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष माजरा एम्स का नामकरण अमर शहीद सिद्धार्थ यादव के नाम पर रखे जाने तथा रेवाड़ी में एक चौक का नाम शहीद के नाम पर किए जाने की मांग रखी। केंद्रीय मंत्री ने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी दोनों मांगों को संबंधित मंत्रालय तक पहुंचाकर पूरा कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Rewari News : डा. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर की सफाई