- ग्रामीण विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा, कृषि आदि विषयों पर करेंगे अध्ययन
(Rewari News) रेवाड़ी। रूरल एंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत जिला के विभिन्न गांवों व संस्थानों का दौरा करने के लिए आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों का 16 सदस्यीय दल सोमोवार को रेवाड़ी पहुंचा। यह दल 22 नवम्बर तक विभिन्न बिंदुओं पर अध्ययन करेगा। इस दौरान ग्रामीण विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा, कृषि आदि विषयों पर गहनता से अध्ययन किया जाएगा। विद्यार्थी गांव से संबंधित समस्याओं और उनके निदान आदि के बारे में ग्रामीण से राय भी लेंगे।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल के लोगों के जीवन उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं
दल के सदस्यों ने उपायुक्त अभिषेक मीणा के साथ मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था में ग्रामीण आंचल का महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यार्थी के रूप में इनके अध्ययन का और महत्व और भी बढ़ जाता हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल के लोगों के जीवन उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
गांव में विशेषकर विकास एवं पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद, मनरेगा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं-बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है। विद्यार्थियों द्वारा ड्रग्स एडिक्शन पर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि हालांकि रेवाड़ी जिले में यह समस्या सीमित स्तर की है लेकिन फिर भी ड्रग्स या अन्य किसी भी प्रकार के नशे को छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र व परामर्श केंद्र खोले गए हैं।
समय-समय पर कॉलेज व विश्वविद्यालयों व स्कूल आदि में नशा मुक्ति पर सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। युवाओं को घर परिवार व समाज से ये संस्कार और शिक्षा मिलनी जरूरी है कि नशे का रास्ता जिंदगी को बर्बाद करने वाला होता है। नशा मुक्ति अभियान में सरकार और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं की भी बड़ी भागीदारी जरूरी हैं।
ये भी पढ़ें : Rewari News : रेजांगला युद्ध में देश के जवानों के शौर्य पराक्रम जैसा दूसरा उदाहरण नहीं : मीणा