Rewari News : हरियाणा मांगे हिसाब के तहत घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से कराया अवगत

0
64
Under the Haryana Mange Account, went door to door and informed about the policies of the Congress Party.
प्रचार के दौरान मौजूद पूर्व मंत्री डा. रंगा, नारनौल विस प्रभारी दिनेश ठेकेदार व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा ने अनेकों पार्टी नेताओं के साथ डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।क्षेत्र के गांव कमालपुर, करनावास, छुरियावास व ढालियावास कालोनी में डा. रंगा ने घर-घर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार किया। उन्होंने पार्टी की नीतियों संबंधी प्रछार सामग्री भी लोगों को वितरित की।

इस अवसर पर खोल खण्ड व नारनौल विस प्रभारी दिनेश यादव ने लोगो को बताया कि भारतीय जनता पार्टी से जनता उब चूकी है और आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का ही होगा। उन्होंने गांव के लोगो का आभार भी जताया की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 5 सीटों पर काययाबी दिलवाई और 2-3 सीटो पर भी थोडा ही मार्जन था।इस अवसर पर विशाल यादव, राजेश कुमार नम्बरदार, पुर्णचन्द पूर्व सरपंच, ईश्वर सिह यादव, रमेश यादव, भूप सिंह, रामपाल सिंह, हरपाल पंच, करनावास में विक्रम चैयरमैन, नितेश कुमार, प्रताप सिंह, उमेद सिंह, सन्दीप सिंह, इन्द्रजीत सिंह, होशियार सिंह, हरीश यादव, छुरियावास में मुकेश प्रतिनिधि, मदनलाल, राजाराम ठेकेदार, नंवल सिंह, संजय सिंह, रामकिशन, दलीप सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।