Rewari News : नशामुक्त रेवाड़ी अभियान के तहत युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की दी जानकारी

0
7
Under the drug-free Rewari campaign, information was given to the youth about the ill effects of drugs.
आकेड़ा में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान मौजूद थाना प्रभारी, पुलिस टीम व खिलाड़ी।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के मार्गदर्शन में गांव आकेडा में जिला पुलिस की तरफ से वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गयारेवाडी पुलिस द्वारा जिलेभर में नशा मुक्त रेवाड़ी अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत गांव आकेडा में पुलिस की तरफ से वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रबंधक थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पीएसआई संजय कुमार, एएसआई महिपाल, ग्राम प्रहरी एसपीओ चरण सिंह तथा नरेश सरपंच गांव आकेडा सहित गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति व खिलाड़ी मौजूद रहे।

थाना प्रबंधक ने सभी खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए मोटिवेट किया गया। उन्होंने युवाओं को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए जागरूक किया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी आपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। उन्होंने ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा नशे की दलदल से बचे तथा देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे। सभी नशे से दूर रहे और नशा न करें।जिला पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखना है। ताकि वह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : एनडब्ल्युआरईयु के महामंत्री मुकेश माथुर आज रेवाड़ी में