- अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में निकाले गए प्लाटों के ड्रा
(Rewari News) रेवाड़ी। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत शुक्रवार को जिले के चार गांवों में 134 जरूरतमंदों को 100 गज के प्लॉट दिए गए। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में प्लाटों के ड्रा निकाले गए। गौरतबल है कि हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का क्रियान्वयन किया है।
जिले के चार गांवों के लिए विधवा, अनुसूचित जाति तथा अन्य वर्ग से 1624 नागरिकों ने आवेदन किया था, इनमें गोकलगढ़ में 68, नंदरामपुर बास में 15, रतनथल में ं35 तथा प्राणपुरा में 16 लाभार्थियों को ड्रा के माध्यम से चयन किया गया। मौके पर जाकर सर्वेक्षण व अंतिम सत्यापन किया गया। जाएगा, जिसके उपरांत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गोकलगढ़ से 626, नंदरामपुर बास से 654, रतनथल से 160, प्राणपुरा से 224 आवेदनकर्ताओं ने अपने आवेदन दिए थे।
आवेदन उपरांत सभी आवेदनकर्ताओं को सत्यापन भी किया गया था। हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों का अपने घर का सपना साकार करने के लिए एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरकार जमीन से वंचित सभी योग्य प्रार्थियों को 100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इसी तरह योजना के क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे अपना घर बनाकर सुरक्षित व सम्मानित जीवन जी सकेंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के डिप्टी सीईओ अंकित चौहान, हाउसिंग फॉर ऑल से अतुल कुमार व सुदेश कुमार उपस्थित रहे।
Charkhi Dadri News : समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए सभी मिलकर करे प्रयास: जय प्रकाश